Railway Vacancy नॉर्दन रेलवे में खेल के कोटे पर निकली भर्ती, लेवल 2,3,4, और लेवल 5 के लिए 21पदो को भरेगी.

Railway Vacancy नॉर्दन रेलवे में खेल के कोटे पर निकली भर्ती, लेवल 2,3,4, और लेवल 5 के लिए 21पदो को भरेगी.नॉर्दन रेलवे में खेल के कोटे पर 21पदो के लिए भर्ती निकली है, जिसको खेल के कोटे से भरा जाना है.जी भी योग्य अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए इच्छुक है वो 11नवम्बर 2024 से इसके लिए आवेदन कर सकता है.जिसकी वेबसाइट www.rrcnr.org पर विजिट करके इस भर्ती से सम्बन्धित जानकारी हासिल कर सकता है.

Railway Vacancy नॉर्दन रेलवे में खेल के कोटे पर निकली भर्ती, लेवल 2,3,4, और लेवल 5 के लिए 21पदो को भरेगी.यह भर्ती खेल के कोटे से कि जानी है.जिन अभ्यर्थियों ने खेल से सम्बन्धित दक्षता हासिल किया है वो इसके पात्र है.इस भर्ती में खेल से सम्बन्धित ट्रायल फरवरी 2025 से शुरू होगा.यदि कोई अभ्यर्थी एक से अधिक खेल कि दक्षता रखता है तो उससे सम्बन्धित  एक से अधिक अलग अलग  आवेदन करना होगा. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 11 दिसम्बर 2024 तक रखी गई है.अंतिम तिथि से पहले अभ्यर्थी को आवेदन करना होगा.

आवश्यक योग्यता:-

Railway Vacancy नॉर्दन रेलवे में खेल के कोटे पर निकली भर्ती, लेवल 2,3,4, और लेवल 5 के लिए 21पदो को भरेगी.इस भर्ती के लिए लेवल 2और 3 लेवल के लिए 12पास होना जरूरी है. लेवल 4और 5लेवल के लिए  किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन होना आवशयक है.

आयु की सीमा:-

Railway Vacancy नॉर्दन रेलवे में खेल के कोटे पर निकली भर्ती, लेवल 2,3,4, और लेवल 5 के लिए 21पदो को भरेगी.इसके लिए विज्ञापन की तिथि से आवेदक कि आयु की गणना की जाएगी .जिसमें आवेदक कि आयु 18 साल से 25साल के बीच की होनी चाहिए. आवेदक की आयु सीमा में छूट सरकारी नियमो के आरक्षण के अनुसार छूट प्रदान की जाएगी.

किन पदो पर होगी भर्ती:-

Railway Vacancy नॉर्दन रेलवे में खेल के कोटे पर निकली भर्ती, लेवल 2,3,4, और लेवल 5 के लिए 21पदो को भरेगी.नॉर्दन रेलवे में भर्ती खो खो पुरुष,बास्केट बॉल महिला,हैंडबॉल महिला,बॉक्सिंग महिला,जिम्नास्टिक पुरुष,फुटबॉल पुरुष,टेबल टेनिस पुरुष,वालीबॉल पुरुष,एथलेटिक्स पुरुष,हॉकी महिला,क्रिकेट पुरुष के पदो पर की जाएगी.जिसकी विस्तृत जानकारी www.rrcnr.org  पर विजिट करके देख सकते है.

आवेदन शुल्क का भुगतान:-

Railway Vacancy नॉर्दन रेलवे में खेल के कोटे पर निकली भर्ती, लेवल 2,3,4, और लेवल 5 के लिए 21पदो को भरेगी.इस भर्ती में आवेदन शुल्क समान्य जाति के लिए 500 ₹ और ST/SC/women/अल्पसंख्यक तथा अन्य आर्थिक पिछड़ा वर्ग के लिए 250 ₹ का शुल्क का भुगतान करना होगा.

तनख्वाह:-

यदि किसी अभ्यार्थी का नॉर्दन रेलवे में चयन होता है तो उसको  लेवल 2 के लिए 21,700- 69,100 ₹, लेवल 3 के लिए 19,990- 63,200 ₹ ,  लेवल 4के लिए 25,500-81,100 ₹ तथा लेवल 5 के लिए  29,200- 92,300 ₹ प्रति माह तनख्वाह दिया जाएगा.

यह भर्ती खेल कोटे के बेस पर आधारित है.जिसका खेल का ट्रायल फरवरी 2025 में होगा जो भी अभ्यर्थी ट्रायल में पास होगा उसके द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर फाइनल सलेक्शन किया जायेगा.

Note-

Railway Vacancy यदि कोई अभ्यार्थी खेल से सम्बन्धित क्लर्क कम टाइपिस्ट  के पदो पर नियुक्त किया जाता है तो उसकी टाइपिंग स्पीड इंग्लिश में 30 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए.

आवेदन करने कि सारी जानकारी नॉर्दन रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद है.

Conclusion

इस भर्ती में नॉर्दन रेलवे के खेल कोटे पर 21 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, जिनमें विभिन्न खेलों जैसे खो-खो, बास्केटबॉल, हैंडबॉल, बॉक्सिंग, फुटबॉल, क्रिकेट, आदि शामिल हैं। उम्मीदवारों को खेल की दक्षता के आधार पर चयनित किया जाएगा, और फरवरी 2025 में ट्रायल आयोजित होंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 11 दिसंबर 2024 है। पात्रता के लिए उम्मीदवारों को संबंधित शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा का पालन करना होगा। आवेदन शुल्क सामान्य श्रेणी के लिए 500 ₹ और अन्य के लिए 250 ₹ है। चयनित उम्मीदवारों को निर्धारित वेतनमान के अनुसार वेतन मिलेगा। अधिक जानकारी के लिए नॉर्दन रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट www.rrcnr.org पर जाएं।

FAQ

प्रश्न: इस भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें और अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर: इस भर्ती के लिए आवेदन www.rrcnr.org पर जाकर किया जा सकता है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 दिसंबर 2024 है। कृपया आवेदन से पहले सभी आवश्यक जानकारी और दिशा-निर्देश वेबसाइट पर पढ़ें।

प्रश्न: इस भर्ती के लिए योग्यता क्या है?

उत्तर:
लेवल 2 और 3 के लिए उम्मीदवारों को 12वीं पास होना जरूरी है।
लेवल 4 और 5 के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन आवश्यक है।
अभ्यर्थियों को खेल से संबंधित दक्षता भी होनी चाहिए, जो खेल कोटे के तहत चयन के लिए पात्र बनाएगी।

प्रश्न: इस भर्ती में खेल का ट्रायल कब होगा और चयन प्रक्रिया क्या है?

उत्तर:
खेल का ट्रायल फरवरी 2025 से शुरू होगा। ट्रायल के बाद, अभ्यर्थियों को प्राप्त अंकों के आधार पर फाइनल सलेक्शन किया जाएगा। यदि कोई अभ्यर्थी एक से अधिक खेल में दक्ष है, तो उसे अलग-अलग आवेदन करना होगा।
4o mini

`इन्हें भी देखे

Govt Job Vacancy NFR(पूर्वोत्तर फ्रंटियर रेलवे) गुवाहाटी में 5647 पदो के लिए ट्रेड अप्रेंटिस भर्ती शुरू,आवेदन करने की अंतिम तिथि 03/12/2024.

Uksssc Job Requirements UKSSSC(उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग) में पुलिस कांस्टेबल के लिए 2000 पदो पर निकली भर्ती,