Gail Recruitment 2024 GAIL India में 261पदो पर निकली नियुक्ति सीनियर इंजीनियर और ऑफिसर पद के लिए की जानी है भर्ती,सैलरी मिलेगी प्रतिमाह 1,80,000 ₹.

Gail Recruitment 2024 GAIL इंडिया भारत की महारत्न कंपनी है,जिसमें सभी युवाओं का सपना होता है.ऐसी बड़ी महारत्न कंपनी के साथ जुड़कर काम करके अपने सपनों को पूरा करने का, मगर ये मुकाम उन्हीं लोगों को हासिल हो पाता है ,जो कि पूरी मेहनत और कड़ी लग्न से इसके लिए तैयारी किया हो.यह देश की सर्वोच्च उच्च गुणवता मानक उत्पादक वाली अग्रणी  कंपनी है .जिसको महारत्न का दर्जा प्राप्त है.जिसके साथ टैलेंटेड युवा जुड़ कर कंपनी और देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है.जो भी युवा इस सरकारी कंपनी  से जुड़ना चाहते है वो इस भर्ती के लिए योग्य  अभ्यार्थी आवेदन कर सकते है.

Gail Recruitment 2024 यह भर्ती सीनियर इंजीनियर के लिए 98 पद, सीनियर ऑफिसर के लिए  130 पद और  ऑफिसर पद के लिए 33 पद के लिए कुल 261पदो की भर्ती निकाला गया है.जिसके साथ युवा जुड़कर अपने सपनों को पूरा कर सकते है.इस भर्ती के लिए कोई भी इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकता है.इस भर्ती की वेबसाइट gailonline.com पर विजिट करके आवेदन करना होगा.

आवेदन करने की तिथि:-

Gail Recruitment 2024 GAIL इंडिया https://gailebank.gail.co.in/recruitmentSystem/user/er_login.aspx में आवेदन करने की तिथि 12 नवंबर 2024से शुरू हो चुका है. तथा अंतिम तिथि आवेदन करने की  11 दिसम्बर  2024 तक रखा गया है.जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहता है वो निर्धारित तिथि से पहले आवेदन इस भर्ती के लिए कर सकता है.

योग्यता:- 

Gail Recruitment 2024 इस भर्ती में ऑफिसर  लैबोरेटरी  के लिए  अधिकतम 32 वर्ष, ऑफिसर लैंग्वेज के लिए 35 वर्ष ,  तथा ऑफिसर सिक्योरिटी पद के लिए अधिकतम 45 वर्ष की आयु होना चाहिए. सीनियर इंजीनियर और सीनियर ऑफिसर पदो के लिए अभ्यर्थियों की आयु  अधिकतम  28 वर्ष तक होना चाहिए. आयु में छूट जातिगत आरक्षण के तहत प्रदान किया जाएगा.

शैक्षणिक योग्यता:- 

Gail Recruitment 2024 इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग – अलग दिया गया है जिसको गेल इंडिया की 2024 पर  नोटिफिकेशन पर देख सकते है. इस भर्ती के लिए समान्य,ओबीसी, ईडब्ल्यू  के लिए 200₹ का शुल्क का भुगतान करना होगा.वही अन्य जातिगत उम्मीदवारों से कोई शुल्क का भुगतान नहीं लिया जाएगा.

सैलरी:-

Gail Recruitment 2024 गेल में चयनित होने पर उम्मीदवारों को ऑफिसर लैबोरेटरी,लैंग्वेज और सिक्योरिटी ऑफिसरों के लिए हर महीने 50,000₹-1,60,000₹ मिलेंगे. वहीं सीनियर इंजीनियर और ऑफिसर पदों के लिए 60,000₹-1,80,000₹ तक की सैलरी मिलेगी.

Conclusion

Gail Recruitment 2024 GAIL इंडिया में 261 विभिन्न पदों के लिए भर्ती की जा रही है, जिसमें सीनियर इंजीनियर, सीनियर ऑफिसर और ऑफिसर के पद शामिल हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 12 नवंबर से 11 दिसंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में विभिन्न आयु और शैक्षिक योग्यता की शर्तें हैं, और चयनित उम्मीदवारों को आकर्षक वेतनमान मिलेगा। आवेदन शुल्क सामान्य और ओबीसी के लिए ₹200 है, जबकि अन्य जातियों के लिए शुल्क नहीं है। यह एक बेहतरीन अवसर है, जिससे युवा अपने करियर को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा सकते हैं।

FAQ

1. GAIL इंडिया में भर्ती के लिए आवेदन कब तक किया जा सकता है?

आवेदन की तिथि 12 नवंबर 2024 से शुरू हो चुकी है और अंतिम तिथि 11 दिसंबर 2024 तक है. इच्छुक उम्मीदवार इस अवधि में आवेदन कर सकते हैं.

2. GAIL भर्ती के लिए आयु सीमा क्या है?

ऑफिसर लैबोरेटरी के लिए अधिकतम आयु 32 वर्ष,
ऑफिसर लैंग्वेज के लिए 35 वर्ष,
ऑफिसर सिक्योरिटी के लिए 45 वर्ष,
सीनियर इंजीनियर और सीनियर ऑफिसर के लिए अधिकतम आयु 28 वर्ष है. आयु में छूट जातिगत आरक्षण के तहत दी जाएगी.

3. GAIL भर्ती में आवेदन शुल्क कितना है?

सामान्य, ओबीसी, और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए ₹200 आवेदन शुल्क है. जबकि SC/ST और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है.

इन्हें भी देखे

Govt Job Vacancy NFR(पूर्वोत्तर फ्रंटियर रेलवे) गुवाहाटी में 5647 पदो के लिए ट्रेड अप्रेंटिस भर्ती शुरू,आवेदन करने की अंतिम तिथि 03/12/2024.

Uksssc Job Requirements UKSSSC(उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग) में पुलिस कांस्टेबल के लिए 2000 पदो पर निकली भर्ती,

Aadhar Government Job आधार कंपनी में डिप्टी डायरेक्टर,सीनियर अकाउंटेंट की निकली शानदार भर्ती,

Leave a Comment